Uttarnari header

uttarnari

अहमदाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी, साबरमती रिवर फ्रंट का किया दीदार

उत्तर नारी डेस्क 

दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण कर दीदार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभव को सुना और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकोनॉमी  के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।

आपको बता दें की साबरमती रिवर फ्रंट गुजरात के पर्यटक स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो एक सुनियोजित तरीके से विकसित किया गया है देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार भी मिले चुके है।

Comments