Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे में घायल युवक के लिए फरिश्ता बनकर आए क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर नैनीताल से सामने आ रही है। जहां शनिवार को दिल्ली के पर्यटक की कार घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में एक शख्स घायल हो गया। जिसके लिए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  फरिश्ता बनकर सामने आये और उसकी जान बचाई है। इस हादसे का वीडियो शेयर करते हुए शमी ने इसकी जानकारी दी। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शमी कैसे उस शख्स की देखभाल कर रहे है और उसे पट्टी कर रहे हैं। इसके अलावा आप ये भी देख सकते हैं कि कार किस तरह पहाड़ी से कितनी बुरी तरह नीचे गिरे हुई है। 

बता दें, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज छुट्टी पर हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी उत्तराखण्ड में हैं। इस बीच वह किसी काम से नैनीताल जा रहे थे। इसी दौरान उनके सामने वाली कार का एक्सीडेंट हो गया। दरअसल वह कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। यह देखते ही शमी तुरंत अपनी गाड़ी से उतर आए और वहां घायल लोगों की मदद करने लगे। इस पूरे वाकये का वीडियो शमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वो (घायल आदमी) बहुत भाग्यशाली रहे। भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आंखों के सामने उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।' शमी के इस नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 


Comments