उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली डालनवाला पर वादी नर सिहं मेहता निवासी- इंदर रोड, डालनवाला, ने एक प्रा0 पत्र दिया था कि दिनांक 22-10-2023 को अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी सं0- UK07BJ4416 एक्टिवा को कृष्णा मेडिकल सेन्टर के पास इन्दर रोड से चोरी कर लिया गया है। अभियुक्त को बन्नू चौक के पास से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें, आदतन अपराधी जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त- सन्दीप कटारिया पुत्र स्व0 रमेश चन्द कटारिया निवासी- 49/11 संजय कालोनी, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष