Uttarnari header

uttarnari

गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई ट्रेनिंग के लिए जा रहे IAS की कार

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीते मंगलवार को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर एक कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। जिस में प्रशिक्षु आईएएस समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, हैदराबाद निवासी मनोज वर्तमान में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अल सुबह वह दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर मसूरी जा रहे थे। सुबह के समय जब वह नारसन बॉर्डर पर पहुंचे तो उनकी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिसमें कार चालक एवं प्रशिक्षु आईएएस मनोज घायल हो गए। हादसे में घायल मनोज ने ही 108 को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल चालक परवेज की हालत गंभीर है। दोनों को सिविल अस्पताल में उपचार दिलाया गया है।  

Comments