उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां बीती रात नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन ऋषिकेश से नरेंद्रनगर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार गहरी खाई में गिर गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं, अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे के दौरान कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जो दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। जिसका सकुशल रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।