उत्तर नारी डेस्क
श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एसजीआरआर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्यतः फुटबाल, बालीबान लॉना जप, रस्साकशी बैडमिंटन आदि खेलों के माध्यम से युवा शक्ति ने अपनी प्रतिमा दिखायी। लॉन्ग जप के पुरुष वर्ग में आयुष एवं महिला वर्ग में अंजली प्रथम रहे। फुटबाल में सुभाष हाउस विजेता रहा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेल व शारीरिक गतिविधियों से दूर होती जा रही है। डिजिटल की दुनिया में युवा बढ़ी तेजी से खीचा चला जा रहा है जो कि समाज व राष्ट्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होने शहीदों की शहादत को याद करते हुए खटीमा, मसूरी कांड में युवाओं की भागीदारी को छात्रों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आज का युवा सामाजिक एवं वास्तविक जीवनशैली से दूरी एक अकृत्रिम सोशल मीडिया की दुनिया में जा रहा है।
खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में बिजेन्द्र नेगी, अनूप बढ़याल और संतोष पंत रहे। इस मौके पर प्रणव राज बमराठा, हिमांशु द्विवेदी, डबल सिंह, रतन, रनजीत, नीरज, अंकित आदि मौजूद रहे।