उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के महाराजा वैडिंग प्वाइन्ट में आज 26 नवंबर को भ्रातृ मण्डल की ओर से बुड़ाकोटी सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश में बिखरे लगभग 42 गांवों के बुड़ाकोटी वंशजों ने प्रतिभाग किया। इस सम्मलेन का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक व श्री सिद्धबली मन्दिर के महंत दिलीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बता दें, बुड़ाकोटी भ्रातृ मंडल के द्वारा दिशा बहनों और बुड़ाकोटी वंशजों को सम्मानित किया गया। वहीं, सम्मेलन में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए, जिसने सबका मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथि साहित्यकार योगेश पांथरी ने बुड़ाकोटी समाज के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह जागृत समाज की निशानी है। विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह रावत एवं मनमोहन दुदपूड़ी ने कहा कि इस तरह की पहल बढ़नी चाहिए। विशिष्ट अतिथि धर्माचार्य चंद्रवल्लभ बुड़ाकोटी ने कहा कि स्वावलंबी समाज के लिए सभा/ सम्मेलन जरूरी है।
सम्मेलन में ललन बुड़ाकोटी, देवेन्द्र बुड़ाकोटी, मुकेश, प्रेम बुड़ाकोटी, दिवाकर बुड़ाकोटी, सुमन गौड आदि ने विचार प्रकट किए। सम्मेलन का संचालन जनार्दन बुडाकोटी एवं डॉ. पद्मेश बुडाकोटी ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं, कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बुड़ाकोटी, महासचिव जनार्दन बुड़ाकोटी, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र बुड़ाकोटी, सयोजक जगमोहन बुड़ाकोटी भी मौजूद रहे।
कोटद्वार : शिवानी उनियाल को टीचर ऑफ इनोवेशन अवार्ड से किया गया पुरस्कृत
उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। बता दें, कोटद्वार निवासी शिवानी उनियाल को उनके प्रतिभाशाली एंटरप्रेन्योरशिप कार्यों के लिये और अपने छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप की सोच के साथ उन्हें सशक्त बनाने को प्रेरित करने एवं उनका निर्माण करने के प्रयास के लिए यूथ आइडियाथॉन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टीचर ऑफ इनोवेशन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। उनके सम्मान से परिजनों में खुशी की लहर है।
बता दें, यह पुरस्कार समारोह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में 19 नवंबर 2023 को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रतिनिधि और आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिजाइन विभाग के प्रो. पीवी मधुसदून राव ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त शिक्षिका शिवानी उनियाल हमेशा युवा छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप एवं इनोवेशन के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करती रही हैं। वह वर्तमान में इंदिरापुरम दिल्ली में भारत सरकार के स्टार्टअप प्रोग्राम में शिक्षिका हैं। उनके पिता नागेंद्र उनियाल कोटद्वार से निकलने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक और माता निर्मला उनियाल गृहणी हैं।
यूथ आइडियाधान - सरकार और उद्योग के प्रमुख भागीदारों के बीच सहयोग से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। पूच आइडियाथॉन 2023 के मुख्य आयोजन भागीदार कौशल विकास और उद्यर्दिता मंत्रालय के एमईपीएससी (प्रबंधन और उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल परिषद), चिकस्टार्टअप एवं सीबीएसई है।