उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार और भाबर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग पर एक बार फिर से जीएमओयू की बसों ने दौड़ना शुरू कर दिया है। बता दें, वन विभाग ने जीएमओयू की बसों के संचालन को अनुमति दे दी है। जिसके चलते शुक्रवार से जीएमओयू ने बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है।
बता दें, इस साल भारी बारिश के कारण चिल्लरखाल से लालढांग तक करीब 11 किमी वन मार्ग पर सिगड्डीसोत, मैहलीसोत समेत कई जगह भू-कटाव हुआ था। जिससे उक्त मार्ग पर आवाजाही मुश्किल हो गई थी। यह देखकर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वह इस मार्ग को अस्थायी तौर पर वाहनों के संचालन के लायक बनाये। विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूड़ी के निर्देश मिलते ही वन विभाग ने मार्ग को अस्थायी तौर पर वाहनों के संचालन लायक बना दिया है। वन विभाग ने इस मार्ग पर जीएमओयू को बसों के संचालन की अनुमति भी दे दी है। मार्ग पर वाहनों का संचालन सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही हो सकेगा। शुक्रवार को इस मार्ग से जीएमओयू की 10 बसों को रवाना किया गया।