उत्तर नारी डेस्क
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार छात्रसंघ चुनाव 2023-2024 के परिणाम आज मंगलवार को ज़ारी हो गए है। जहां चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर वन्दे मातरम से अभिषेक अग्रवाल (एम०ए० प्रथम सेमे० इतिहास) ने 496 वोटों से बाजी मारी है। तो वहीं, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से दीक्षा ठाकुर (बीकॉम तृतीय वर्ष) ने 607 वोटों से विजय प्राप्त की है।
इसके साथ ही यू.आर पद पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया से खुशी कण्डवाल (बीकॉम तृतीय वर्ष) ने 473 वोट, महा सचिव पद पर आर्यन से रोहित प्रजापति (एम०कॉम प्रथम सेमे०) ने 327, कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से स्वाती गैरोला (बी०ए० तृतीय वर्ष) ने 496 व सह सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से दीपक (बी०ए० तृतीय वर्ष) ने 462 वोटों से जीत हासिल की है।
बता दें, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान जारी रहा। उसके बाद शाम को परिणाम घोषित हुए। वहीं, मतदान में कुल मतों की संख्या 1138 रही।
किसे मिले कितने वोट?
अध्यक्ष पद पर अभिषेक अग्रवाल ने 496 वोट से उम्मीदवार आयुष त्रिपाठी को पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दीक्षा ठाकुर ने 607 वोटों से विजय प्राप्त की है। सचिव पद पर रोहित प्रजापति ने पारस नेगी को 37 वोटो से हराया है।