उत्तर नारी डेस्क
25 नवंबर से शुरु हो रहे बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में श्रीनगर पुलिस द्वारा कमलेश्वर महादेव मन्दिर व मेला क्षेत्र आवास विकास प्रदर्शनी मैदान श्रीनगर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की। साथ ही मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किग हेतु पार्किंग स्थलों का जायजा लिया गया। मेले के दौरान किन-किन स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाये जाने है एवं किन स्थानों पर फायर कर्मी मय उपकरणों के नियुक्त किया जाना है उन स्थानों का भी चिन्हीकरण किया गया।