Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शूटर शपथ भारद्वाज का कमाल, दक्षिण कोरिया में जीता सिल्वर मेडल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय शॉटगन शूटर शपथ भारद्वाज ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप (जूनियर) स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतकर एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें, स्वर्ण पदक के करीबी मुकाबले में 42 का स्कोर बनाकर शपथ एक अन्य भारतीय निशानेबाज बख्तियार के 43 के स्कोर के  मुकाबले एक अंक से स्वर्ण पदक पाने से चूक गए। कुवैत के निशानेबाज अलराशिदी सलाह ए टी एम 31 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता।भारत के शार्दुल विहान 25 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे, चीन के बाई जुनमिंग 18 के स्कोर के साथ 5वें स्थान पर रहे और चीन के एक अन्य निशानेबाज डू जियान ने 14 के स्कोर के साथ फाइनल में 6वां स्थान हासिल किया।

इससे पहले शपथ ने क्वालिफिकेशन राउंड में चीन और कुवैत के निशानेबाजों के साथ चैंपियनशिप का तीसरा बड़ा स्कोर 113 बनाकर छह फाइनलिस्टों में अपनी जगह पक्की की थी। चैंपियनशिप में चीन, कोरिया, भारत, कजाकिस्तान, ताइपे और अन्य एशियाई देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया।

बताते चलें, उत्तराखण्ड से शपथ एक अंतरराष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग एथलीट हैं, जिन्होंने भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप, अंतर्राष्ट्रीय ग्रां प्री और इटली में आयोजित ग्रीन कप जैसी अंतरराष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिताओं में 10 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं।

इससे पहले भी शपथ ने शपथ ने “मानव रचना शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप” में भी भाग लिया, जो 26 से 28 सितंबर के बीच दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी। इसमें देश भर से कुल 92 ट्रैप शूटिंग एथलीटों ने भाग लिया और शपथ ने कांस्य पदक और 30000 रू नकद पुरस्कार जीता था। वहीं, शपथ ने इसी साल 14 से 25 जुलाई के बीच दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने चैंपियनशिप में 7वीं रैंक हासिल की थी। 

Comments