Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : जानें कौन है "अर्नोल्ड डिक्स", जो सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने विदेश से आए

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। इसके मद्देनजर एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को घटनास्थल पर बुला लिया गया है। उम्मीद की जा रही है आज गुरूवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्कयू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।

गौर हो कि, उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर श्रमिक फंस गए, जिन्हें प्रशासन की लगातार कोशिश के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। ऐसे में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सरकार और उसकी एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय मदद भी ले रही हैं। इसी क्रम में नार्वे के वैज्ञानिक, ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स पहले सिलक्यारा सुरंग के पास पहुंचे और वहां मौजूद बौखनाग देवता के सामने नतमस्तक हो गए। आस्था के आगे विज्ञान को नतमस्तक होते देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। 

बता दें, अर्नोल्ड डिक्स ने भी भारत आते ही ऐलान कर दिया है कि वह 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालकर उन्हें घर वापस लाने जा रहे हैं। अर्नोल्ड डिक्स के साथ ही कई विशेषज्ञ और वैज्ञानिक भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सुरंग में ड्रिलिंग चल रहा है। सुरंग के ऊपर से सड़क बनाई जा रही है। ड्रिलिंग करके करीब 1,200 मीटर की अस्थायी सड़क बनाने का प्लॉन है। 

कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स?
अर्नोल्ड डिक्स ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं और उन्हें सुरंग से जुड़े मामलों में विशेषज्ञ माना जाता है। अर्नोल्ड डिक्स पिछले साल कोपेनहेगन में आयोजित एसोसिएशन की 48वीं आम सभा के दौरान नए अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग और अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। उन्हें इंजीनियरिंग और कानून दोनों मामले में विशेषज्ञता हासिल है, इसलिए जटिल मामले फंसने पर दुनियाभर में उनकी मदद ली जाती है। उन्हें सुरंग के मामले में काम करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुके है। 

ऑस्ट्रेलियन टनलिंग सोसाइटी के अनुसार, डिक्स संगठन के 50 साल के इतिहास में इस पद पर चुने जाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने आपदाओं के जोखिमों को कम करने और वास्तविक आपदाओं पर प्रतिक्रिया देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में 9/11 की आपदा (भूमिगत पहलू), लंदन बम विस्फोट, मैड्रिड बम विस्फोट के साथ-साथ डेगू मेट्रो आग और हांगकांग मेट्रो आग जैसी आग से संबंधित आपदाओं की जांच की। अब उम्मीद है कि अर्नोल्ड डिक्स अपने अनुभव की बदौलत सुरंग में फंसे 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालेंगे।

Comments