उत्तर नारी डेस्क
लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल इन दिनों छुट्टियां बिताने उत्तराखण्ड पहुंची हुई है। इस दौरान वह लगातार पहाड़ों में कभी औली, तो कभी चमोली में घूमकर वहां का पहाड़ी खाने का स्वाद लेते हुए तस्वीरें शेयर कर व वीडियो बनाकर प्रशंसकों के साथ साझा कर रही है।
इसी क्रम में अब शहनाज गिल बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचीं। जहां उन्होंने बाबा बद्री का आशीर्वाद लिया व पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही अब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिन्हें फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें, शहनाज़ गिल आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। अपनी मेहनत के दम पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है और उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग भी है। जिनके लिए वह भी लगातार अपने पोस्ट और वीडियो शेयर करती रहती है।