Uttarnari header

uttarnari

100 KG अवैध पशु मांस और 02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क


पशु कटान/ अवैध पशु मांस बिक्री तथा गौवंश की तस्करी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों को किसी भी दशा में नहीं बख्शेगी दून पुलिस

1-थाना सहसपुर

100 KG अवैध पशु मांस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ़्तार, अवैध कटान कर बिना बिल के पशु मांस का विक्रय कर रहा था अभियुक्त

सहसपुर क्षेत्रांतर्गत रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस/बिल के पशु का मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-24.12.2023 की रात्रि को सहसपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त फ़िरोज़ को रामपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा बिना लाईसेंस एवं बिल के पशु (भैस) का मांस विक्रय किया जा रहा था।

अभियुक्त- फ़िरोज़ पुत्र फारुख निवासी कसाई मोहल्ला क़स्बा रामपुर , थाना सहसपुर , जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष

कोतवाली नगर

02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते हुये 01 तस्कर गिरफ्तार

दिनाँक 23-12-2023 की रात्रि किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक लोडर ( छोटा हाथी ) में गौकसी हेतु गौ वंश के पशुओं को सहारनपुर चौक से होते हुये रायपुर चुना भट्टा की ओर ले जाया जाने वाला है , कुछ देर बाद कांवली रोड की ओर से एक लोडर सं0 UK07CD-0847 आता दिखाई दिया , वाहन में एक गाय व एक बछडा बुरी तरह से ठुसा हुआ था। जिस पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लोडर व पशुओं को कब्जे लिया गया।

अभियुक्त- परवेज पुत्र शमशाद निवासी खाला पार मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष


Comments