उत्तर नारी डेस्क
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल व आयोजन सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा टारगेट पर निशाना साधकर किया शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का विधिवत शुभारम्भ। दिनाँक 02.12.2023 को जनपद पौड़ी के श्रीनगर में एस. एस. बी के केदार फायरिंग रेंज में 19 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी राईफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा इन प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की घोषणा की गयी।
सर्वप्रथम महोदय द्वारा समस्त जनपद/वाहनियों के टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त किया गया। उसके पश्चात खेल प्रतिभागियों द्वारा मंच पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय को सलामी दी गयी। साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली गयी।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में समस्त जनपदों एवं वाहिनियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पुलिस की 08, पीएसी वाहिनी की05, एसटीएफ की 01, जीआरपी की 01, एसडीआरएफ की 01, कुल 16 टीमों के लगभग 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।