उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रुड़की के मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मलबे से मजदूरों को निकालने का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब मजूदर सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भर रहे थे और दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।