Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित होगा आर्चरी लीग, 2 जनवरी से होगी शुरुआत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में उत्तराखण्ड आर्चरी लीग का आयोजन होने जा रहा है। जो उत्तराखण्ड तीरंदाजी एसोसिएसन के अथक प्रयासों से साल 2024 के 2 जनवरी से 5 जनवरी तक देहरादून परेड ग्राउंड के इनडोर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स ग्राउंड में उत्तराखण्ड आर्चरी लीग आयोजित की जायेगी। आर्चरी खेल के इस पहले आर्चरी लीग के लिए उत्तराखण्ड तीरंदाजी एसोसिएसन के द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी है। 

बता दें, प्रतियोगिता के लिए 15 अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ने रजिस्टर किया है। जिसमें से 10 खिलाडियों की बोली लग चुकी है। प्रतियोगिता में कुल टॉप 40 खिलाडियों पर बोली लगाई गई है जिसमें 25 खिलाड़ी उत्तराखण्ड व 10 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए गये है। इस प्रीमियर लीग के लिए पांच टीमों में 5-5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें एक मैनेजर व एक कोच को भी शामिल किया गया है। जिन पांच टीमों को इस प्रतियोगिता के लिए सहयोगियों द्वारा खरीदा गया है उनमें कोटद्वार कोमेट्स, टिहरी राइडर्स, केदार सेंट्स, दून वॉरियर और नैनीताल इलीट्स शामिल है।  



Comments