Uttarnari header

ठंड के मौसम में रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिकों हेतु करायी जा रही अलाव एवं गर्म चाय की व्यवस्था

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को चाय पिलाने व उनके लिए अलाव की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि रात्री गश्त ड्यूटी में कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर सके। निर्गत निर्देशों के क्रम में रात्रिकालीन पिकेट व गश्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को गर्म चाय-बिस्किट उपलब्ध कराये गये। साथ ही पिकेट व गश्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गयी।

इस प्रकार की छोटी सी अपितु महत्वपूर्ण सुविधा से पुलिस कार्मिकों में अपनी ड्यूटी को और भी लगन एवं मेहनत से करने का जोश एवं जज्बा पैदा होता है। यह व्यवस्था जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत उपलब्ध करायी जा रही है।

Comments