Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ो की रानी मसूरी में धूमधाम से मनाई गयी बूढ़ी दीपावली

उत्तर नारी डेस्क


पर्यटन नगरी मसूरी की जहाँ अगलाड़ यमुना घाटी विकास मंच मसूरी के तत्वाधान में बग्वाल बूढ़ी दीपावली के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पारंपरिक तरीके से बग्वाल मनाई गई और ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर लोक नृत्य के साथ होल्डे खेले गये। आपको बता दें, कि अगलाड़ यमुनाघाटी विकास मंच की ओर से चकराता टोल जीरो प्वांइट पर बग्वाल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ डिमसा पूजन के साथ शुरू हुआ और उसके बाद होल्डे खेले गये। साथ कार्यक्रम में पहुंचे पुरुष व महिलाओं ने जौनपुरी वेशभूषा में जमकर लोक नृत्य भी किए।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शूरवीर सिंह रावत ने बताया अपनी संस्कृति और सभ्यता से अपने आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराने का यह एक सुनहरा अवसर होता है और यह परंपरा बरसों से चली आ रही है जिसमें सभी ग्रामीण एकत्रित होकर बूढ़ी दीपावली को धूमधाम के साथ मनाते हैं।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समिति के सदस्यों और पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा आज भी जौनपुर जौनसार की संस्कृति को बचा के रखा हुआ है और आज देश-विदेश में यहां की संस्कृति को पहचान मिली है।

Comments