Uttarnari header

CM धामी ने चंपावत में दो 42 सीटर वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम टनकपुर, चंपावत में दो 42 सीटर वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना कर जगबुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी वोल्वो में सफर किया। अब वोल्वो बस से टनकपुर के लोग सीधे राजधानी देहरादून तक का सफर कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि टनकपुर नगर में 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप के निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Comments