Uttarnari header

CM धामी ने टनकपुर में उत्तराखण्ड पावर कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित विद्युत वितरण मंडल कार्यालय भवन का किया शिलान्यास

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के नवनिर्मित विद्युत वितरण मण्डल के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चम्पावत का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है, इस भवन के बनने से क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान सुलभ होगा।

उन्होंने कहा कि यह जनपद चम्पावत को आदर्श बनाये जाने की राह में विद्युत समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि. द्वारा उठाया गया एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि इस मण्डल के अंतर्गत तीन विद्युत वितरण खण्ड चंपावत, खटीमा एवं सितारगंज शामिल होंगे। जिससे चम्पावत की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।

Comments