Uttarnari header

देहरादून : पुलिस की गिरफ्त में आया 01 शातिर मुन्नाभाई, फर्जी अभ्यर्थी बनकर आया था परीक्षा देने

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 17.12.2023  को के0मा0शि0बार्ड द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों हेतु हास्टल वार्डन  के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में अभ्यर्थी मुकेश रावत पुत्र सतीश रावत निवासी म0न0 407 अण्डाला थाना खैर जिला अलीगढ उ0प्र0 के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त- अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश  उम्र 25  वर्ष

Comments