Uttarnari header

देहरादून : पुलिस ने दबोचे 03 शातिर मोबाईल चोर, चोरी के 12 मोबाईल फ़ोन हुए बरामद

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक 25/12/2023 को कोतवाली मसूरी में वादिनी निवासी जीएमएस रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 24-12-23 को मसूरी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाईल चोरी कर लिया गया।

दिनांक 25/12/23 को 03 नफर अभियुक्तो को वादिनी के मोबाईल के अतिरिक्त 11 अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1️⃣-सनी कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड

2️⃣-सौरभ कुमार पुत्र संजय शाह निवासी महाराजपुर तालझारी साहिबगंज झारखंड

3️⃣-मणि कुमार पुत्र भुवन नोनिया निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड

बरामदगी

कुल 12 मोबाइल  विभिन्न कंपनी

Comments