उत्तर नारी डेस्क
फिल्मों की तर्ज पर झूठी धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को दून पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपित ने खुद को एंटी करप्शन का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए 40 से 45 लाख रुपये की अवैध वसूली की थी। आरोपित पर एसएसपी देहरादून द्वारा दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। दून पुलिस ने आरोपित को ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है।
दून पुलिस की एक्स पोस्ट के अनुसार, “फिल्मों की तर्ज पर लोगों को फँसाने की झूठी धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, अभियुक्त द्वारा खुद को एंटी करप्शन का प्रदेश प्रभारी बताकर लोगों को भय में डालकर की गयी थी 40 से 45 लाख रू0 की अवैध वसूली।”
आपको बता दें, वादिनी सोनम रावत निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमेनटाउन देहरादून द्वारा थाना क्लेमेनटाउन में दिनांक 20-06-23 को आकर तहरीर दी थी कि अभियुक्त ने स्वंय को एण्टी करप्शन का प्रदेश प्रभारी बताते हुए उनके पिता को अलग- अलग तरह से डरा धमकाकर 40 से 45 लाख रु की अवैध वसूली की गयी है। पुलिस को अभियुक्त के ऊधमसिंह नगर जिले में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को ऊधमसिंह नगर रवाना किया गया। टीम द्वारा दिनांक 30-11-23 को अभियुक्त प्रशात मंडल को जनपद उधम सिंह नगर में ग्राम कालीनगर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया।
अभियुक्त- प्रशांत मंडल पुत्र रवींद्रनाथ मंडल निवासी चंद्रबनी चोयला कोतवाली पेटलनगर देहरादून, उम्र 33 वर्ष