Uttarnari header

uttarnari

नशे में हुआ झगड़ा बना हत्या की वजह, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में देहरादून के व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि भांग की बीड़ी पीने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोमवार को धनपुरा-फेरुपुर के बीच एक गन्ने के खेत में अर्द्धनग्नवस्था में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक ग्रामीण ने बताया था कि व्यक्ति काफी समय तक ज्वालापुर क्षेत्र के निवासी युसुफ के यहां काम कर चुका है। पुलिस ने युसूफ के माध्यम से मृतक के स्वजनों ने संपर्क किया और शव की शिनाख्त महेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडीपुर जसोवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून के रूप में कराई। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर थाना पथऱी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित पथरी पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्यारे तक पहुंची। पुलिस ने कटारपुर चौक से पेशे से राजमिस्त्री आरोपी ऋतिक निवासी धनपुरा पथरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूली।

पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि महेंद्र से पहली बार उसकी मुलाकात शराब के ठेके पर हुई थी। शराब के आदी महेंद्र ने भांग की बीड़ी पीने वाले ऋतिक से बीड़ी पीने के लिए मांगी थी। भांग की बीड़ी पीने के साथ वह ऋतिक के साथ ही चल दिया। ऋतिक का कहना है कि शराब पीने के बाद भांग की बीड़ी पीने से महेंद्र को बहुत ज्यादा नशा हो गया और वह गाली-गलौच करने लगा। महेंद्र को लगा कि ऋतिक ने उसे जानबूझकर कोई खतरनाक नशा दिया है। दोनों के बीच नोंक-झोंक होने के बाद ऋतिक ने खेत से गन्ना तोड़कर उस पर हमला कर दिया। महेंद्र नीचे गिर गया और गाली देने लगा। तब बुरी तरह से झल्लाए ऋतिक ने गन्ने से कई वार किए। ऐसे में जब महेंद्र की आवाज बंद हो गई तो आरोपी ऋतिक उसे मरा हुआ समझकर चुपचाप पैदल-पैदल ही अपने घर वापस आ गया। 


Comments