Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क

इंडियन नेवी में भर्ती होकर शानदार सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आयी है। आपको बता दें, कि  दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी ने वेकेंसी निकाली है। जिसके तहत कुल 910 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 दिसंबर 2023 से हों चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है। वह आखिरी तारीख से पहले इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

बताते चलें कि इंडियन नेवी में  होने जा रही भर्ती के लिए इंडियन नेवी भर्ती के तहत कुल 910 पदों पर उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी। जिसमें चार्जमैन के कुल 42 पदों, सीनियर इलेक्ट्रिकल के कुल 142 पदों, सीनियर मैकेनिकल के कुल 26 पदों, सीनियर कंस्ट्रक्शन के कुल 29 पदों, सीनियर कार्टोग्राफी के कुल 11 पदों और सीनियर आर्मामेंट के कुल 50 पदों पर बहाली की जाएगी।

वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कुल 295 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही एससी और एसटी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

इस भर्ती के तहत चार्जमैन पोस्ट के लिए साइंस से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर ड्राफ्टमैन पोस्ट के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईआईटी की डिग्री भी होनी चाहिए। 


Comments