उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। जंगली जानवरों ने आतंक से लोगों में भय का माहौल हैं। अब ताजा मामला लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत पनियाली बीट से सामने आ रहा है। जहां जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया है। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, इस सूचना पर वनकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल पूछा और घटना के बारे में जानकारी ली।
जानकारी अनुसार, आमपड़ाव निवासी अरविंद कुमार (60) पुत्र किशन चंद्र बीते बुधवार सुबह लकड़ी लेने के लिए पनियाली बीट के जंगल की ओर गए थे। दोपहर 12:30 बजे वह लकड़ी लेकर घर लौट ही रहे थे तभी वहां अचानक हाथी आ धमका और अरविंद को सूंड पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे
वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जब हाथी ने व्यक्ति पर दोबारा हमले की कोशिश की तो इस दौरान पीछे से घास लेकर आ रही महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिससे हाथी जंगल की ओर भाग गया। वहीं रेंजर देवेंद्र काला ने बताया कि घायल को मुआवजा दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। घायल लकड़ी बीनने का काम करता था।