Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पेयजल योजना का निर्माण करने जा रहे श्रमिक पर भालू ने किया हमला, इलाज जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर दुगड्डा ब्लॉक के घाड़ क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां पेयजल योजना का निर्माण करने जा रहे एक श्रमिक पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिन्हें घायल अवस्था में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वनकर्मियों ने बेस अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।

जानकारी अनुसार, घाड़ क्षेत्र में तीन माह से जल जीवन मिशन के तहत चरेख में चरेख पंपिंग पेयजल योजना के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इस काम में दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत मेरुवा (देवीखाल) निवासी सुरेशानंद (57) और अन्य श्रमिक कार्य कर रहे हैं। बीते बुधवार सुबह 8:30 बजे सुरेशानंद अपने 8-10 साथियों के साथ पंप पर काम करने के लिए जा रहा था। अन्य साथी उससे आगे निकल गए जबकि वह उनके पीछे चल रहा था। इसी दौरान अचानक भालू आ धमका और सुरेशानंद पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे उसे साथियों ने भालू पर डंडों से वार किया तो भालू भाग गया। वहां मौजूद साथियों द्वारा श्रमिक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि हमले में सुरेशानंद के चेहरे और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं इलाज जारी है। उधर, कोटद्वार के रेंजर देवेंद्र काला ने बताया कि मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

Comments