Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विज्ञान महोत्सव में सह‌योगियों का किया सम्मान एवं आभार

उत्तर नारी डेस्क

एस०सी०ई०आर०टी० एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोलाव-2023 का जनपद स्तरीय पौड़ी का आयोजन 4 नवम्बर, 2023 को श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार में किया गया था। जिसकी सफलता में शामिल विभिन्न विनागों एवं अन्य का जनपद स्तरीय आयोजक मंडल की टीम द्वारा भव्य सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार वर्मा, टीसीजी वेलफेयर सोसाईटी की डायरेक्टर दीर्घा एवं 43 आगंतुक छात्रों, ई-टेक्नो माइंड के फाउन्डर अजय जोशी, एमओआईसी दुगड्डा डॉ० अश्वनी, नगर निगम कोटद्वार के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एआरटीओ कोटद्वार निखिल शर्मा, शिक्षक रा०उ०प्रा०वि० पिनानी के अरविन्द कुमार दोहरे, सुन्द्रियाल टेन्ट हाउस के विजय सुन्द्रियाल, प्रीतम साउंड सर्विस के प्रीतम सिंह रावत, विश्वदीप पांथरी फोटोग्राफी, अम्येश पंत मीडिया प्रचार-प्रसार, बीना वशिष्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना के गुरु राम राय पस्लिक स्कूल एवं रा०इ०का० सुखरौ के 20 स्वयंसेवी एवं कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी व संदीप विष्ट, श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज के डॉ० ऋतु उनियाल रेडियोलॉजी विभाग, डॉ० शिवी शर्मा एवं डॉ० कुनाल बिज्लवान फिजियोथेरिपी विभाग, डॉ० ओशिन जोशी माइक्ररो बॉयलॉजी, महावीर सिंह अनुसेवक, लैब टेक्नीशियन नीरज बिष्ट एवं अंकित भारद्वाज, सतर्कता कर्मी कमल सिंह एवं कीर्ति सिंह रावत, स्वच्छता मित्र अभिषेक कुमार एवं शशि भंडारी, लैब अटेन्डेन्ट आशीष कुमार एवं पूनम रावत, परिचारक सुधीर कुमार, कार्यालय एवं कम्प्यूटर प्रभारी प्रणव बमराड़ा एवं समस्त छात्रों, प्रधानाचार्य डी०एम० रतूड़ी, आर्यन बिष्ट, रूद्र प्रताप सिंह एवं यश्वी रावत, दीपक मैंदोला स्कालर एकेडमी कोटद्वार आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल एवं संचालन जिला विज्ञान समन्वयक जनपद पौड़ी दौलत सिंह गुसाई एवं पारितोष रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर रश्मि रावत, सितांशु खुगशाल, पूनम पांथरी, हिमाशु द्विवेदी, गजेन्द्र सिंह रावत, अम्बेश पंत सहित आयोजक टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments