Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के ललित नारायण व्यास ने जीते KBC में साढ़े 12 लाख रुपये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी धनारी बगियाल गांव निवासी ललित नारायण व्यास ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पहुंचकर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है। कौन बनेगा करोड़पति में ललित नारायण व्यास ने साढ़े 12 लाख रुपये जीते हैं। ललित नारायण व्यास को विधायक सुरेश चौहान सहित कई लोगों ने बधाई दी है। ललित नारायण व्यास को सोनी टीवी पर देखकर उनके परिजन और क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। 

ललित नारायण व्यास ने बताया कि वो पहले ही प्रयास में केबीसी में चुन लिए गए थे। वर्तमान में ललित देहरादून में ग्रुप-सी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बीएड  भी किया है। वह एक शिक्षक बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उत्तराखण्ड में खराब शिक्षा बुनियादी ढांचे को देखा है और वो बदलाव लाना चाहते हैं। वहीं, ललित को पैसे जीतने और केबीसी में जाने की बधाई मिल रही है। उत्तर नारी टीम की ओर से भी ललित नारायण व्यास को शुभकामनाएं। 


कोटद्वार : टीचर्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होंगे शिक्षक जगदीश राठी

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लाॅक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल में कार्यरत शिक्षक जगदीश राठी का टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2024 के लिए चयन हुआ है। शिक्षक जगदीश राठी के चयन पर शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार राठी ने खुशी व्यक्त की। 

बता दें, टीचर्स आइकॉन अवार्ड के लिए चयनित शिक्षक जगदीश राठी भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर (कोटद्वार) निवासी है। वह शिक्षण के साथ ही सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। वह वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, आगामी 7 जनवरी को डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट रुड़की की ओर से रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक जगदीश राठी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। 

शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान ऐसे शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने बूते पर कार्य क्षेत्र में न केवल उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हों अपितु शिक्षक विद्यार्थी समुदाय में ख्याति अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में नए हस्ताक्षर बनकर उभरे हों।


Comments