उत्तर नारी डेस्क
मसूरी से एक खबर सामने आयी है। जहां मसूरी देहरादून मार्ग पर झड़ी पानी के निकट इंदिरा कॉलोनी निवासी जितेंद्र रोहिल्ला लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से घायल हो गए है। जिन्हें एसडीआरएफ अग्निशमन दल मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा खाई से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र रोहिल्ला अपने परिवार के साथ झड़ी पानी से देहरादून की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते पर गाय को रोटी खिलाते समय उनको धक्का लग गया। जिससे वह गहरी खाई में जा गिरे मौके पर पहुंचे मसूरी उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने घटनास्थल पर जाकर राहत बचाव कार्य का जायजा लिया और घायल को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में मदद की। इस मौके पर प्रत्यक्षदर्शी मोहन पेटवाल ने बताया कि उनके द्वारा एक गाय को रोटी खिलाई जा रही थी इस दौरान गाय के धक्के से वह गहरी खाई में जा गिरे।