Uttarnari header

अल्मोड़ा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में विधायक मनोज तिवारी ने किया स्टेम लैब का उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क


अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में स्टेम लैब (Science, technology, Engineering and mathematics) लैब का उद्घाटन माननीय विधायक अल्मोड़ा श्री मनोज तिवारी द्वारा किया गया है । उद्घाटन अवसर पर मा.विधायक ने कहा कि इस लैब के माध्यम से शिक्षक व छात्रों को विज्ञान व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। माननीय विधायक द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन्हें जनपद के राजकीय विद्यालय में इसी प्रकार की लैब स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास करना चाहिए। डायट प्राचार्य जी. जी. गोस्वामी ने कहा कि स्टेम लैब के माध्यम से डाइट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिक्षक , प्रशिक्षु व छात्र लाभान्वित होंगे। 

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग प्रकाश जनपांगी, खंड शिक्षा अधिकारी भैसियाछाना श्री हरीश रौतेला, एडवोकेट निर्मला रावत, विनोद कुमार राठौर, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन उत्तराखंड  के प्रोजेक्ट हेड श्री नीरज जोशी, प्रोजेक्ट ऑफिसर शिवम द्विवेदी, अल्मोड़ा जनपद के अकादमिक समन्वयक श्री रमाकांत शर्मा, हितेश बिरौडिया, प्रमोद कुमार, डाइट के स्टेम प्रभारी श्री एल.एम पांडे ,जी .एस.गैडा़, डॉ बी सी पांडे डॉक्टर दीपा जलाल,डॉ प्रकाश पंत, अशोक बनकोटी, श्रीमती के. देवड़ी, श्रीमती बीना बोरा, श्री गिरीश चंद्र सिंह नयाल आदि लोग उपस्थित थे। डाइट के अकादमिक सदस्यों तथा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की संयुक्त बैठक में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के अकादमिक समन्वयक रमाकांत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में 2-2 विद्यालयों में स्टेम लैब स्थापित कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।

Comments