उत्तर नारी डेस्क
इन दिनों पौड़ी गढ़वाल जिले के विभिन्न इलाकों में बाघों की लगातार सक्रियता बढ़ रही और ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। इसी क्रम में अब खबर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला से सामने आ रही है। जहां जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी अनुसार, बीते बुधवार दोपहर तीन बजे रामनगर ढेला मार्ग पर स्थित पटरानी (कारगिल) गांव की तीन महिलाएं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर की ओर लकड़ी बीनने गई थी। इस दौरान अनीता पत्नी रमेश राम (35 वर्ष) लकड़ी बीनते हुए जंगल में दूर निकल गई। काफी देर तक अनीता के वापस न लौटने पर साथी महिलाओं ने ग्रामीणों और वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीओ कालागढ़ डॉ. शालिनी जोशी, ढेला रेंजर अजय कुमार ध्यानी सहित वनाधिकारियों की टीम जंगल में महिला को तलाश करने में जुट गई। वनकर्मियों को तीन घंटे बाद महिला का शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला। इस घटना से परिजनों में मातम के साथ वन विभाग के प्रति रोष है।
वहीं, इस संबंध में निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि ढेला रेस्क्यू सेंटर के पास लकड़ी बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है। वनकर्मियों ने शव को बरामद कर लिया है। मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। विभागीय कर्मियों के मना करने पर भी ग्रामीण जंगल जाना बंद नहीं कर रहे हैं।