उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के आदेशानुसार जनपद के थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.12.2023 व 03.12.2023 को होने वाले माँ बूंखाल कालिंका मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 01.12.2023 को श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी द्वारा माँ बूंखाल कालिंका मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज (चौरीखाल) में माँ बुँखाल कालिंका मेले में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।