Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : घर के कमरे में घुसा गुलदार का शावक, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 


पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लाॅक के पांग गांव से ख़बर सामने आयी है। जहां बीते मंगलवार रात एक घर के कमरे में गुलदार का शावक घुस गया। जिस पर मकान मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने पिंजरा लगाकर शावक को पकड़ा। फिर शावक को रेंज ऑफिस दमदेवल में लाया गया। जहां से उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की गयी। हालंकि अब तक यह पता नहीं चला कि शावक घर में कैसे पहुंचा।

इस संबंध में दमदेवल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बीते मंगलवार रात ग्राम पांग निवासी सते सिंह और परिवार घर में थे। तभी एक कमरे में कुछ आहट सुनाई दी। सते सिंह ने कमरे में जाकर देखा तो वहां गुलदार का शावक दिखा। इस पर सते सिंह ने हिम्मत दिखाई और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। गनीमत रही कि उस कमरे में अन्य व्यक्ति नहीं था। 


Comments