उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल : यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत चाई दमराडा गांव में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक ट्रैक्टर पलटने की वजह से गांव के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बता दें, एसआई दर्शन सिंह बिष्ट के अनुसार, नेपाली मूल के 30 वर्षीय तेग बहादुर पुत्र दंदबली मंगलवार शाम को ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण ट्रैक्टर पलट गया। इतना तेग बहादुर संभल पाता वह ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर सराफ को मारी गोली, मौत
उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बीते मंगलवार देर शाम को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर सराफ को गोली मार दी है।
जानकारी अनुसार, झनकट के देवरी गांव में नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। रमेश की गर्दन पर दो गोली लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए। इस बीच गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सराफ ने दम तोड़ दिया।
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले। व्यापारियों ने घायल रमेश को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं।