Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वारण्टी, चेक बाउंस के दो मामलों में था वांछित

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे  के निर्देशन में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या- 339/2019, धारा -138 N.I Act एवं वाद संख्या- 402/2019, धारा-138 N.I Act से सम्बन्धित वारण्टी दिवाकर नैनवाल पुत्र स्वर्गीय केशवानंद नैनवाल निवासी मकान नंबर -272 शमशेरगढ़, बालावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून से ठोस सुरागरसी कर व अथक प्रयासों से गिरफ्तार किया गया।

Comments