Uttarnari header

uttarnari

टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीते रविवार को नैनीताल मार्ग में प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी और खाई की ओर जा घुसी। गनीमत रही कि डिवाइडर की वजह से गाड़ी खाई में जाने से बाल बाल बच गई। वहीं, हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी अनुसार, नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। दल में 14 लड़के और सात लड़कियां शामिल थीं। रविवार को वापस लौटते समय शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी ट्रेंपो ट्रैवल कालाढूंगी से करीब छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सयोनी दुबे (28) और जया साखियां (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जिनका शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने गाड़ी काट कर शव बाहर निकले। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी है। फ़िलहाल घायलों को आपात सेवा 108 से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया गया है। 

Comments