Uttarnari header

uttarnari

नैनबाग में अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

उत्तर नारी डेस्क 

नैनबाग में भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत लेकर राम भक्त नैनबाग पहुँचे, जहाँ पर स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं,सरस्वती शिशु मंदिर, एवं विद्या मंदिर नैनबाग के छात्र छात्राओं द्वारा भव्‍य स्वागत किया गया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर नैनबाग से नैनबाग बाजार तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पूरा बाजार जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। तत्पश्चात कलश यात्रा बाजार में स्थित शिव मंदिर पहुंची जहाँ श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर नैनबाग की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 

आपको बता दें कि 1 जनवरी से लेकर के 15 जनवरी के मध्य पूरा जो पकवाड़ा रहेगा उसमें कैम्पटी व नैनबाग क्षेत्र में गाँव गाँव में पहुँचकर सभी श्रद्धालुओं जिन्होनें अपनी अपनी सामर्थ्य के अंशदान दिया था उन सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री रामलला के आशीर्वाद स्वरुप पूजित अक्षत पहुंचाकर आशीर्वाद दिया जाएगा। साथ ही 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर इन अक्षतों से पूजन कर प्रत्येक घरों में दीप जलाए जाएंगे। 

Comments