उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीते रविवार को देवप्रयाग से 7 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ एक ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। वहीं, ट्रोले के बीचों बीच में एक व्यक्ति फंसा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल व्यक्ति को बाहर निकाला।
बता दें, बीती 3 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम टिहरी गढ़वाल से समय लगभग 04:35 बजे सायं थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवप्रयाग से 7 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ एक ट्रोला HR 38W 9044 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 70-80 फुट नीचे खाई में गिर गया है। ट्रोले के बीचों बीच में एक व्यक्ति नाम दीपचंद पुत्र सुग्रीव उम्र- 24 वर्ष निवासी- अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश फसा हुआ था। फंसे हुए व्यक्ति को निकालने के लिए थाना पुलिस क्रेन वा हाइड्रा मंगा कर मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर काफी कोशिश करने के बावजूद भी व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका। उसके बाद एसडीआरएफ थाना पुलिस एवं जनता के लोगों के सहयोग से ट्रेलर के नीचे फंसे व्यक्ति को मिट्टी खोदकर थोड़ा बहुत बाहर निकाला गया किंतु व्यक्ति का पैर नहीं निकल पाया और फंसा ही रह गया। एलएनटी कंपनी से कटर मंगवाया गया और फंसे हुए व्यक्ति को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। टिहरी पुलिस व एसडीआरएफ एवम स्थानीय जनता के सहयोग से कड़ी मेहनत कर उक्त व्यक्ति की जान बचाई गई। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई।