Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर किया हमला, दोनों घायल

उत्तर नारी डेस्क

इन दिनों पौड़ी गढ़वाल जिले के विभिन्न इलाकों में बाघों की लगातार सक्रियता बढ़ रही और ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। इसी क्रम में अब खबर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आम पोखरा रेंज के अंतर्गत हाथीडगर क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां एक में हिंसक बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। इस हमले में बाइक सवार दोनों युवक घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, कि चंद्रनगर मालधन के रहने वाले धर्मेश बाइक चला रहें थे जबकि जितेंद्र प्रसाद उन के पीछे बाइक में बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक सड़क पर आए बाघ ने उनपर झपट्टा मारकर नीचे गिरा दिया। वहीं, पीछे से धर्मेश का भाई दूसरी बाइक से आ रहा था, यह सब देख कर उसने शोर मचाया तब कहीं जाकर बाघ वहां से भागा। घायल धर्मेश और जितेन्द्र प्रसाद को संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही आप पोखरा रेंज के रेंज अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।

Comments