Uttarnari header

छह हजार फुट की ऊंचाई पर पहली बार दिखा बाघ, लोगों के साथ वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरत में

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिलें के पहाड़ी इलाके में छह हजार फुट की ऊंचाई पर बाघ के दिखने की खबर सामने आयी है। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बाघ पहली बार अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के पास शौकियाथल के जंगल में दिखा है। जिसे वह के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चहलकदमी करते हुए वीडियो शूट किया गया है।

जानकारी अनुसार, बीते रविवार शाम पनुवानौला के कुछ युवक कार से जगरिये को बुलाने जागेश्वर क्षेत्र के ठिकलना गांव जा रहे थे। इस बीच, शौकियाथल के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे बाघ नजर आया। कार में सवार गौरव सहित अन्य युवकों ने चहलकदमी करते बाघ का वीडियो शूट कर लिया। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक इस क्षेत्र में अब तक कभी भी बाघ नजर नहीं आया है। यहां पहली बार बाघ नजर आया है। जो कि हैरान करने वाली बात है। क्यूंकि इतनी ऊचाई वाली जगहों पर बाघ नहीं दिखाई दिए है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन जंगलों में आमतौर पर केवल तेंदुए नजर आते हैं। मैदानी क्षेत्रों के जंगल में मिलने वाला बाघ यहां अब तक कभी भी नहीं देखा गया है।

इस संबंध में रामनगर नैनीताल, कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडे का कहना है कि पिछले कुछ समय से पहाड़ में बाघों की उपस्थिति के मामले सामने आ रहे हैं। जलवायु परिवर्तन, आसान भोजन और तराई के जंगलों में इनकी बढ़ती संख्या के चलते बाघ पहाड़ों की ओर रुख करने लगे हैं। जागेश्वर क्षेत्र में बाघ की सक्रियता का पता लगाने के लिए ट्रैप कैमरे लगाने चाहिए। 

वहीं, अल्मोड़ा डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया का कहना है कि जागेश्वर क्षेत्र में बाघ दिखने की फिलहाल जानकारी नहीं है। ऐसा संभव भी नहीं लगता। इससे पूर्व कभी भी क्षेत्र में बाघ नहीं दिखाई दिया। फिर भी बाघ की सक्रियता का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Comments