Uttarnari header

uttarnari

आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, मौत

उत्तर नारी डेस्क


देहरादून से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली है। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे और हाल ही में उन्होंने किसी से कर्ज लिया था। जिसे वह लौटा नहीं पाए। कुछ महीने पहले ही उनकी पत्नी की मौत भी हुई थी। जिससे वह परेशान चले रहे थे। उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। फ़िलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले में जांच कर रही है। 

जानकारी अनुसार, आईटी पार्क क्षेत्र में 71 वर्षीय बुजुर्ग मनोज बंसल अकेले रहते थे। इसी अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर उनकी बेटी अपने परिवार के साथ रहती हैं। पुलिस अनुसार, शुक्रवार को सूचना मिली कि मनोज बंसल ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी थी।  पुलिस ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि वह बृहस्पतिवार को पेट्रोल लेकर आते दिख रहे थे। यह बात भी इसी बात को सिद्ध कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है। एसओ ने बताया कि अन्य कारणों की जांच की जा रही है। उनका बेटा गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है।

Comments