Uttarnari header

uttarnari

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से ख़बर सामने आ रही है। जहां पूर्व सांसद बलराज पासी के भांजे सहित दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार, तीन युवक सितारगंज के निकट एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पुलभट्टा के निकट तीनों बाइक खड़ी कर किसी काम से गौला पर बने रेलवे ब्रिज को पार कर रहे थे कि किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर रोहित और मिक्कू की मौत हो गई।

वहीं, रुद्रपुर के भूरारानी निवासी योगेश ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। इस बीच सूचना पर किच्छा और पुलभट्टा पुलिस के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जिसका नाम मिक्कू था वह पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा था। जो कि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। फ़िलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए हैं। 

Comments