Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : लैंसडाउन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के लिए देखी लोकेशन

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से ही फिल्मी हस्तियों, नामचीन व्यक्तियों के साथ ही देश विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। बॉलीवुड सितारे कभी सुकून के कुछ पल बिताने तो कभी फिल्मों की शूटिंग को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों का रूख करते रहते हैं। इसी कड़ी में अब फिल्म अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग की तैयारियों को लेकर पर्यटन नगरी लैंसडाउन पहुंच गए है। उनकी टीम ने लैंसडौन में जीएमवीएन के टिप इन टॉप स्थित विरासत भवन में डेरा जमाया है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के दुर्गा मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अनुपम खेर ने अगले वर्ष फरवरी माह में प्रस्तावित अपनी नई फिल्म की लोकेशन की देखी। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडाउन में आगामी 10 फरवरी से 30 अप्रैल तक चार होटल बुक कराए हैं। शूटिंग की तिथि नजदीक होने के कारण वह यूनिट के करीब 20 सदस्यों के साथ लोकेशन तय करने समेत कई तैयारियों का यहां जायजा लेंगे। वहीं, जैसे ही उनके फैंस को पता लगा कि अनुपम खेर वहां पर मौजूद हैं तो उनकी एक झलक पाने के लिए और उनके साथ फोटो खिचवाने के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। 

CM धामी से मिले अभिनेता अनुपम खेर 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते मंगलवार को सचिवालय में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्मांकन एवं फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सबसे सुंदर व अच्छे गंतव्य मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल व फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखण्ड में मौजूद है। उत्तराखण्ड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं व वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।

Comments