Uttarnari header

उत्तराखण्ड : प्रेशर पाइप फटने से बस के ब्रेक फेल, बस से कूदी महिला की हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 3036 का नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर बैक होने लगी। जहां ब्रेक ना लगते देखने के कारण हड़बड़ाहट में एक महिला चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र 55 वर्ष ग्राम कोटी चंबा टिहरी बस से सड़क पर कूद पड़ी। जिससे वह गंभीर घायल हों गयी। वहीं, घायल महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। वह तो ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से बस को सड़क के ऊपरी और दीवाल पर टकरा दी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।

Comments