Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : UOU PhD प्रवेश परीक्षा में पत्रकार दंपत्ति को एक साथ मिली कामयाबी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वैसे तो हम आए दिन आपको प्रदेश के होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं परन्तु आज हम आपको प्रदेश की एक ऐसी होनहार दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल की है। खास बात ये है कि पत्नी पहले स्थान पर और पति दूसरे स्थान पर रहे। दंपति की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तराखण्ड ओपन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में 6 अभ्यर्थियों का पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयन होना है। इस चयन के लिए प्रवेश परीक्षा में 16 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 9 परीक्षार्थी ही लिखित प्रवेश परीक्षा में सफल रहे। वहीं, 70 अंकों की इस प्रवेश परीक्षा में दीपिका 90% अंक हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहीं, जबकि भूपेंद्र रावत 56 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश चंद्र रयाल ने जानकारी दी है कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार दौर से गुजरना होगा। इंटरव्यू 30 अंको का होगा।

बता दें, हल्द्वानी निवासी पत्रकार भूपेंद्र रावत और पत्नी दीपिका नेगी पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। भूपेंद्र हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं। जबकि उनकी पत्नी दीपिका नेगी रावत मूलतः पौड़ी गढ़वाल जनपद के एकेश्वर विकास खंड में मोल्टी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता पुलिस सेवा में रहते हुए मुरादाबाद में ही बस गए थे। दीपिका नेगी ने नैनीताल डीएसबी परिसर से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा हासिल की और फिर वो बड़े मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ी।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के नाम

दीपिका नेगी

भूपेंद्र सिंह रावत

ममता

सरवर कमाल

लता रानी

गणेश चंद्र जोशी

सुनीता भट्ट

राहुल जोशी

विनय कुमार यादव


Comments