Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिलें के भीड़ी गांव के मनीष पांडे को केकेआर ने बोली लगाते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपए रखा था। जिसके बाद वह अब केकेआर टीम में शामिल हों गए है। आईपीएल में मनीष पांडे एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं।

बता दें, कि मनीष पांडे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था। वो अबतक आईपीएल में कुल 170 मैच खेल चुके हैं। 29.07 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने अब तक 3808 रन बनाए हैं। आईपीएल में मनीष पांडे 1 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले 2023 में आईपीएल में मनीष पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। 

बताते चलें, कि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग माना जाता है। वहीं, आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें विश्व भर के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर रही हैं। ये पहला मौका है जब आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे को लेकर आईपीएल 2024 की एक टीम ने अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए अपने साथ जोड़ लिया है। मनीष ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपए रखा था। जिसके बाद वह अब केकेआर टीम की तरफ से खेलते नज़र आयंगे। मनीष पांडे मूल रूप से बागेश्वर के भीड़ी गाव के रहने वाले हैं। भारतीय टीम में भी मनीष के अंदर बाहर होने का सिलसिला हमेशा चलता रहा है। वो अलग बात है कि अंतर्राष्ट्रीय रूप से मनीष की जगह कभी टीम में स्थायी नहीं हो सकी। मगर एक्सपर्ट्स उन्हें आईपीएल का बड़ा खिलाड़ी मानने से नहीं चूकते।

Comments