उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के एक और बेटे को देश की सेवा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिससे पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें, गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के बेलपट्टी के चमलेख गांव निवासी नितिन सिंह बिष्ट भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। उन की इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
जानकारी अनुसार, एयरफोर्स एकेडमी दुंडीगल हैदराबाद में डेढ़ साल के प्रशिक्षण के बाद बीते रविवार को पास आउट होकर वह भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग आफिसर के रूप में शामिल हुए है।
नितिन के पिता जगत सिंह बिष्ट शैफ, माता गीता बिष्ट गृहणी हैं व बड़े भाई मनीष एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का संचालन करते हैं। नितिन के वायुसेना में फ़्लाइंग अफसर बनने पर परिवार में हर्ष का माहौल है। वहीं, उनके माता पिता को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तातां लगा हैं ।