Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का गुलाबी शरारा विदेश तक छाया, लोग खूब लगा रहे ठुमके

उत्तर नारी डेस्क 

अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर एक न एक गाना जरूर ट्रेंड करता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेंडिंग गाने के साथ वीडियो और रील बनाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पहाड़ी गाने ने बवाल मचा रखा है। इस गाने की बीट पर क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या पुरुष, क्या महिला सभी बिंदास नाच रहे हैं। इस गाने के बोल हैं ‘गुलाबी शरारा’। सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील ‘गुलाबी शरारा’ पर बनी दिखाई देती है। यही नहीं ‘गुलाबी शरारा’ का रंग अब सिर्फ भारत तक ही सीमत नहीं है, विदेशी सोशल मीडिया स्टार भी इस ट्रेंडिंग गाने पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं।


बता दें, तेरो लहंगा, हे मधू, हिट मधुली, हफ्ते में, ठुमक ठुमक और गुलाबी शरारा जैसे क‌ई सुपरहिट गाने देकर देश विदेश के लोगों को भी थिरकने के लिए मजबूर करने वाले युवा गायक इंदर आर्य आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आज भले ही उनके गीत पहाड़ों से लेकर देश विदेश तक अपनी धूम मचा रहें हों परंतु एक समय वो भी था जब वह गाने की जगह लोगों के लिए खाना बनाया करते थे। इंदर का शुरुआती जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा है। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बेटे हैं। अल्मोड़ा के दन्या के समीप स्थित बागपाली गांव में जन्मे इंदर ने वहीं से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की। बाद में काम की तलाश में उन्होंने न चाहते हुए भी शहर का रुख किया। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में 15 साल बतौर शेफ काम किया। हालांकि उन्होंने गीत संगीत के गुण बचपन में ही अपनी मां से सीखे थे, जो बहुत सुरीली आवाज में पहाड़ी गीत गुनगुनाती रहती थी। जिस कारण वह भी बचपन से ही गाने गुनगुनाने लगे थे लेकिन इसे करिअर बनाने की उन्होंने कभी नहीं सोची। अंबाला में काम करने के दौरान सहकर्मियों ने उन्हें गाना गाने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद 2018 में उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

संगीत की दुनिया में पदार्पण के बाद से अब तक पांच साल में इंदर पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं। जिनमें से उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। अब तक वह सौ से अधिक लाइव शो कर चुके हैं। इनमें दो शो विदेश में भी हुए हैं। इससे पहले उनके गीत तेरो लहंगा, हे मधू, हिट मधुली, हफ्ते में… समेत कई गीतों ने भी खूब धमाल मचाया था। 
 
गौर हो कि उनका खूबसूरत गीत ‘ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा…‘ पर अकेले इंस्ट्राग्राम पर ही 30 लाख से अधिक लोग रील्स बना चुके हैं। रील बनाने वालों में कॉमेडियन भारती सिंह सहित न केवल देश विदेश के कई सेबेब्रिटी शामिल हैं बल्कि तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लूएशर किली पॉल ने भी इस पर लिप्सिंग और डांस कर विदेशों में भी खूब वाहवाही लूटी है। वहीं, अब ‘गुलाबी शरारा’ गीत पर जापान की फेमस सोशल मीडिया स्टार ‘मायो जापान’ का डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Comments